15 August speech In Hindi 2022 – First of all wish you all the 72nd Independence day. And this website is only made to provide the best Independence day speech and related topic about India Independence day. Her you will get the best result for 15 August speech In Hindi for Teachers, Student, Children and also to all the people who will do speech on this Independence day.
Independence day In India is celebrated every Year on 15 august and This time this is an 71th Year of Independence. 15 August is the most special occasion day In India because on this day India get the Independence from the British rule. Indian have very complicated history. First Mughal rule India for over 500 Years and then In the late 18th century British started to rule India and In 1947, India get the Independence from the British rule.
15 August speech In Hindi 2022
First of all, welcome to the Honorable chief guest and our principal sir and want to wish everyone for the 72nd Independence day. We all gathered here to celebrated this most special occasion of our Independence day. Do everyone know that why we celebrate this day with so much enthusiasm ?.
- Lala Lajpat Rai
- Chandra shekhar Azad
- Bhagat singh
- Mangal Pandey
- Sukh dev
- Raj Guru
- Mahatma Gandhi
- Netaji Subhash Chandra bose

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण – 15 August speech In Hindi 2022
मेरे सभी आदरणीय आदरणीय अध्यापकगण, अभिभावको और प्यारे मित्रों को सुबह का प्रणाम (नमस्कार)। इस महान राष्ट्रीय अवसर को मनाने के लिये आज हम लोग यहाँ इकठ्ठा हुए है। मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ।
जैसा कि हम जानते है कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिये एक मंगल अवसर है। हम सब इस दिन को इसलिए मनाते है क्योकि 15 अगस्त 1947 को ही हमारा देश आज़ाद हुआ था, और ब्रिटिश राज से हमें मुक्ति मीली थी। आज हम यहाँ 72 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने इकठ्ठा हुए है।
आज का दिन सभी भारतीय नागरिकों के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है। और यह इतिहास में सदा के लिये उल्लिखित हो चुका है।
नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरु ने भाषण दिया था। जब पूरी दुनिया के लोग सो रहे थे, ब्रिटीश शासन से जीवन और आजादी पाने के लिये भारत में लोग संघर्ष कर रहे थे। अब, आज़ादी के बाद, दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारा देश विविधता में एकता के लिये प्रसिद्ध है। भारतीय लोग हमेशा अपनी एकता से जवाब देने के लिये तैयार रहते है।
बड़ी ख़ुशी से हमारे पुरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह सभी भारतीयों के लिये बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह दिन हमें मौका देता है उन महान स्वतंत्रता सेनानीयों को याद करने का जिन्होंने हमें एक शांतिपूर्ण और खूबसूरत जीवन देने के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। आजादी से पहले, लोगों को पढ़ने-लिखने की, अच्छा खाने की और हमारी तरह सामान्य जीवन जीने की आज्ञा (Permission) नही थी। अपने अर्थहीन आदेशों की पूर्ति के लिये अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के साथ गुलामों से भी ज्यादा बुरा बर्ताव किया जाता था।
भारत की आजादी के पहले दिन को याद करने के लिये हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते है साथ ही साथ उन सभी महान लोगों याद करते है। जिनके कठिन संघर्षों की वजह से हम अपनी आजादी का उपभोग करने लायक बने है और अपनी इच्छा से खुली हवा में साँस से सकते है।
अंग्रेजों से आजादी पाना हमारे पूर्वजो के लिये बेहद असंभव कार्य था लेकिन हमारे पूर्वजो ने लगातार प्रयास करके इसे प्राप्त कर लिया। हम उनके किये कार्य को कभी भूल नहीं सकते और हमेशा उन्हें याद करते रहेंगे। केवल एक दिन में सभी स्वतंत्रता सेनानीयों के कामों को हम याद नहीं कर सकते लेकिन दिल से उन्हें सलामी जरुर दे सकते है। वो हमेशा हमारी यादों में रहेंगे और पूरे जीवन के लिये प्रेरणा का कार्य करेंगे।
आज सभी भारतीयों के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है जिसको हम महान भारतीय नेताओं के बलिदानों को याद करने के लिये मनाते है, जिन्होंने देश की आजादी और समृद्धि के लिये अपना जीवन दे दिया। भारत की आजादी मुमकिन हो सकी क्योंकि सहयोग, बलिदान और सभी भारतीयों की सहभागिता थी। हमें महत्व और सलामी देनी चाहिये उन सभी भारतीय नागिरकों को क्योंकि वो असली राष्ट्रीय हीरो थे।
भारत के कुछ महान स्वतंत्रता सेनानीयो में बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी जी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, जवाहरलाल नेहरु, खुदीराम बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, लाला लाजपत राय इत्यादि। ये सभी प्रसिद्ध देशभक्त थे जिन्होंने अपने जीवन के अंत तक भारत की आजादी के लिये कड़ा संघर्ष किया। हम लोग हमारे पूर्वजों द्वारा किये गए संघर्ष के उन डरावने पलों की कल्पना भी नहीं कर सकते। आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज हमारा देश विकास के सही राह पर है। आज हमारा देश पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक देश के रुप में अच्छे से स्थापित है।
गांधीजी एक महान नेता थे जिन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह जैसे आजादी के असरदार तरीकों के बारे में हमें बताया। अहिंसा और शांति के साथ स्वतंत्र भारत के सपने को गाँधीजी ने ही देखा था।
भारत ही हमारी मातृभूमि है और हम आज़ाद भारत के आज़ाद नागरिक है। हमें हमेशा बुरे लोगो से अपने देश की रक्षा करते रहनी चाहिये। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को आगे की ओर ले जाये और इसे दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाये।
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये, आशा करते है की हमारा देश हर साल हर क्षेत्र में विकास करता रहे ताकि पूरी दुनियाँ को हमपर एक दिन गर्व हो।
जयहिन्द, जयभारत
15 August speech In Hindi 2022 for School Students Teachers Kids Children’s
As we all know that, today we are going to celebrate 72nd anniversary of our Independence day and we all know that Independence day is an auspicious occasion for all of us. It is one of the precious day of the year. On this day we achieve freedom from British empire. In public life, Independence day is gazetted holiday.
On this day all the private and government offices are totally closed. In the morning of 15th August everybody host the flag of India on their houses and offices. The main celebration of Independence day, it is in New Delhi.
On this day the prime minister of India host flag on the Red fort and Indian army organised a grand raily parade on India gate. All the school and colleges organised the culture programs. On this day we should remember the sacrifices of our freedom fighters as they sacrificed their lives in order to make our country free from the British rule. So again wish you happy independence day all may god bless you all.
सेवा में
श्रीमान महानुभाव
एवं यहाँ उपस्थित मेरे भाई एवं बहनो, सबसे पहले में आप सभी को १५ अगस्त की सुभकामनाये देता हु और भगवान से प्राथना करता हूँ की वो आपको हमेशा स्वस्थ रखे । जैसा कि हम सभी जानते है की आज हम १५ अगस्त की ७० वर्षगांठ मानाने जा रहे है हम जानते है कि १५ अगस्त का नाम भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में रहेगा । जैसा कि हम सभी जानते है कि हम १५ अगस्त १९४७ को आज़ाद हुवे थे । उससे पहले हम अंग्रेज़ो के अधीन थे, वो अंग्रेज जो हम पर अत्याचार करते थे । हमारे देश में कही देशभक्तो ने जनम लिया और हमारी आज़ादी के लिए लिए कही सूर बीरो ने अपना बलिदान दिया । हमे आज़ादी बड़े कठिनाइयों से प्राप्त हुवी है । हमे आज़ादी की अहमियत समझनी चाहिये और देश को प्रगतिशील बनाये रखना चाहिए । आज हम अपने घरो में अपने देश में आज़ाद घूमते है ये उन्ही सूरवीरों का काम है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया । १५ अगस्त को हम बड़े गर्व के साथ मानते है १५ अगस्त को भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराते है और भारतीय सेना इस दिन इंडियागेट पर परेड करती है । इस दिन भव्य कार्यक्रमो का आयोजन होता है, भारत के प्रधानमंत्री अपने भाषण से सारी जनता को संबोधित करते है । एक बार में फिर से आप सभी को १५ अगस्त की हार्दिक बधाई देता हु
धन्यवाद |
Celebrated all around the country with the spirit of Patriotism: Independence Day is celebrated in all the states and Union Territories of India. The National Flag hoisting ceremony is also observed in schools, colleges, societies and government offices. Buildings are decorated with tricolour lights. All these events inject a feeling of patriotism in our heart. The feeling of oneness gets blossomed in the heart of all the people of the country. This motivates our people, both young and old, to come forward and contribute towards the nation. [15th August essay 2020]
15 August speech In Hindi 2022 For Teachers
Special day for all country peoples is celebrated every year on 15 August. This day is after the 1947 years and this one is our 74th Independence Day. All freedom fighters who fight for us and free our nation, they all deserve our salute and respects. So give a big salute to all our freedom fighters on this day and shout Slogans given by freedom fighters.
Many activities are done on this day in all over the India, government offices, private offices, schools, colleges and public places. Students give speech on independence day in Hindi and English and their own traditional language. Kids play the games and sing poems. Where as teachers motivate their students and staff members. This is the day that is celebrated as a festival in India. Every one participates in some activities on their schools function and other function.
Brothers and sister we are here because of our freedom fighters and our government. After every 5 years we choose a new government in our country. But no body can do something good for the country. All peoples who live in big position, they think about their self. We need a person or politician who will think for the country peoples.
India is a country where 125 crore peoples live and we all 125 crores choose our government and some tie government do something good and some time not. So you all need to wake up for country and it’s time to make the country a successful country. All friends can use this 15 august Speech for teachers and classmates and can motivate them by speak this speech.